पहले दिलाई शपथ फिर की सफाई

Update: 2015-03-12 00:00 GMT

ग्वालियर। जब तक आमजनता स्वच्छता अभियान से नहीं जुड़ेगी तब तक यह अभियान सफल नहीं हो सकेगा। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 से शुरू किए गए सफाई अभियान में आज अपर आयुक्त श्री दौलतानी ने आमजनों को जोड़ा। वार्ड क्रमांक 1 के रामाजी का पुरा, इस्लामपुरा, सुभाष नगर, गणेशबाग कॉलोनी व गणेश मंदिर क्षेत्र में ंआज नगर निगम ने सफाई अभियान चलाया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से वार्ड के पार्षद जगत सिंह कौरव एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित थे। सबसे पहले पार्षद श्री कौरव ने अपने वार्ड में पूर्व में बनाए गए पांच सफाई दूतों को आंमत्रित किया।
उन्होंने बताया कि वह अपने क्षेत्रों में किस प्रकार स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। वहां पर उन्हें सम्मानित किया गया, साथ ही प्रत्येक गली और मौहल्ले में पांच-पांच अन्य सफाई दूत बनाए गए और उनके नाम और मोबाइल नम्बर एक डायरी में नोट किए गए जिसके बाद उन्हें शपथ दिलाई गई। वहीं शासकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
हर गली में की सफाई: वार्ड क्रमांक 1 में आज चलाए गए सफाई अभियान के तहत अधिकांश क्षेत्रों में एक साथ सफाई की गई इनमें कई गलियां ऐसी थी जिनकी सालों से सफाई नहीं की गई थी, उन्हें भी आज चमका दिया गया।

 
 

Similar News