भारी बारिश से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Update: 2015-03-15 00:00 GMT


जम्मू। भारी बारिश व भूस्खलन के चलते जम्मू.-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए एक बार फिर बाधित हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बनिहाल, रामबन व ऊधमपुर में कई जगह भूस्खलन के कारण सड़क के बह जाने व पस्सियां गिर जाने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार बंद कर दिया गया है। सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी सड़क को खोलने में लगे हुए हैं किन्तु लगातार हो रही बारिश के चलते काम में बाधा आ रही है। आइजी यातायात ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। सड़क जाम होने की बजह से सैंकड़ों वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं।
शनिवार से शुरू बारिश के कारण जम्मू संभाग का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह सड़कें नहरों में बदल गई हैं। अधिकांश इलाकों में बिजली-पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार रियासत के वायुमंडल में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी भी बना हुआ है जिसके चलते बारिश और हिमपात रुक-रुक कर हो रहा है।

 
 

Similar News