भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

Update: 2015-03-16 00:00 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया। सांसद राज बब्बर और पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में सैक़डों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधेयक और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संसद की तरफ मार्च किया। सुरजेवाला ने कहा, भाजपा कांग्रेस विरोधी है और इसके रूख का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस और किसान ये लडाई जीतेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा में राजग के बहुमत में होने के कारण यह विवादित विधेयक सरलता से पारित हो गया, लेकिन राज्यसभा में इसे विपक्ष के कडे विरोध का सामना करना पड रहा है। 

Similar News