ग्वालियर। गुरुवार को डीआरडीई ने 4 मरीजों के नमूनों की जांच रिपोर्ट में दो को स्वाइन फ्लू संक्रमित बताया है। इन मरीजों के नमूने जयारोग्य अस्पताल से भेजे गए थे।
जानकारी के अनुसार धौलपुर निवासी राजेन्द्र उम्र 50 वर्ष एवं लाला का बाजार निवासी अल्का जैन उम्र 34 वर्ष को डीआरडीई ने जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू संक्रमित बताया। वहीं गुरुवार को स्वाइन फ्लू की जांच हेतु 6 नमूने भेजे गए हैं।