यमन के राष्ट्रपति आवास छोड़ गुप्त स्थान पर गये: अमेरिका

Update: 2015-03-26 00:00 GMT


वाशिंगटन। यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बु मनसौर हैदी ने दक्षिणी शहर अदन स्थित अपना आवास छोड़कर किसी गुप्त स्थान पर चले गये हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा कि हमने उनसे संपर्क किया है। फिलहाल उनके स्थान की कोई जानकारी दे पाने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां तक उनके प्रस्थान की बात है तो मुझे लगता है कि उन्होंने स्व-इच्छा से अपना आवास छोड़ किसी गुप्त स्थान पर चले गये हैं।


 
 

Similar News