नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में आई बेमौसम बाढ़ के कारण झेलम नदी दो से अधिक स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही है। इलाके में तेज बारिश का दौर जारी है वहीं बाढ़ प्रभावित स्थानों से लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे है। इधर बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से कहा है कि वह जम्मू कश्मीर के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लें। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ इलाकों में पहुंचकर जायजा लेकर रिपोर्ट मोदी को सौंपेंगे।
इधर राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी बाढ़ की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है तथा प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये सरकार ने माकूल कदम उठाये है। राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के अनुसार पिछले वर्ष आई बाढ़ आपदा से सबक लेते हुये सरकार ने बाढ़ नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिये आवश्यक कदम उठाये है। उन्होंने बताया कि नाव एवं बालू के बोरों के पर्याप्त प्रबंध कर लिये गये है तथा चौकसी बरती जा रही है। गौरतलब है कि राज्य की सरकार ने राज्य में बाढ़ आपदा घोषित कर दिया है।