चार और मरीजों को स्वाइन फ्लू

Update: 2015-03-04 00:00 GMT

मंगलवार को जांच के लिए भेजे 22 नमूने

ग्वालियर ।  मंगलवार को डीआरडीई ने 13 स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में 4 मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की गई। इसमें एक मरीज उत्तरप्रदेश का निवासी है।
उल्लेखनीय है कि अंचल में अब तक 68 मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं एक बार फिर मंगलवार को डीआरडीई से आई जांच रिपोर्ट में चार और मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की। इसमें ग्वालियर निवासी गोपाल उम्र 50 वर्ष, मैनपुरी उप्र निवासी हरनाथ उम्र 63 वर्ष, डबरा निवासी रजनी उम्र 40 वर्ष एवं दालबाजार निवासी राजेश उम्र 42 वर्ष शामिल हंै। उधर स्वाइन फ्लू की जांच हेतु मंगलवार को 22 नमूने भेजे गए इनमें जयारोग्य अस्पताल से 15, मुरार जिला अस्पताल से 5 एवं बिरला अस्पताल से 2 मरीजों के नमूने भेजे गए हैं।

संभागायुक्त भी स्वाइन फ्लू संदिग्ध
स्वाइन फ्लू का कहर अंचल के साथ-साथ शहर में भी बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि मंगलवार को स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई। मंगलवार को स्वाइन फ्लू संदिग्ध की अटकलों को लेकर संभागायुक्त के.के.खरे का जांच नमूना डीआरडीई भेजा गया। संभवत: इसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आएगी।

Similar News