ईरान से परमाणु करार नहीं होने पर अमरीका पीछे हटने को तैयार: ओबामा

Update: 2015-03-09 00:00 GMT

वाशिंगटन । ईरान के साथ परमाणु करार पर वार्ता में अब भी कुछ मुश्किलों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अगर तेहरान के साथ समझौता नहीं होता है तो अमरीका पीछे हटने को तैयार है।
ओबामा ने कल एक साक्षात्कार में कहा कि ईरान के साथ परमाणु समझौता नहीं होता है तो हम पीछे हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे परमाणु हथियार हासिल नहीं कर रहे हैं। साथ ही ओबामा ने कहा कि यदि हम इसकी पुष्टि नहीं कर पाते हैं तो एक फासला हो सकता है। यदि वे दिखावा करते हैं तो हमारे पास कदम उठाने के लिए पर्याप्त समय होगा। उन्होंने कहा कि यदि ठीक तरह का समझौता नहीं होता है तो हम इसे नहीं करेंगे। एक सवाल-जवाब में ओबामा ने कहा ईरानी प्रशासन को लेकर दुनिया ही नहीं बल्कि अमरीका को भी काफी संदेह है।
उन्होंने कहा कि ईरानियों ने गंभीरता से वार्ता की है क्योंकि हम अब तक जारी कुछ कड़े प्रतिबंधों के जरिए उन्हें वार्ता की मेज तक लाने में कामयाब रहे। दूरियां पाटने में हमने सफलता हासिल की है लेकिन कुछ मुश्किलें अब भी है। ओबामा ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि अगले महीनों में हम यह निर्धारित कर पाएंगे कि उनका तंत्र इस वाजिब करार को मानता है या नहीं। असल में जैसा कि वे कहते हैं वो केवल शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रमों में दिलचस्पी रखते हैं।

 
 

Similar News