दो घरों की शान होती हैं बेटियां: मिश्रा

Update: 2015-03-09 00:00 GMT

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम, महिलाओं का किया सम्मान

मुरैना। सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि बेटियां दो घरों की लाज और शान होती हैं। वर्तमान परिवेश में हर बेटा श्रवण कुमार नहीं हो सकता, लेकिन बेटियां मां-बाप के साथ पति और ससुरालीजनों के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देती हंै।
सांसद श्री मिश्रा, रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। महिला सशक्तिकरण और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन जीवाजीगंज स्थित टाउन हाल में किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक रुस्तम सिंह ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, एसपी नवनीत भसीन, पूर्व विधायक संध्या राय, मुंशीलाल, सेवाराम गुप्ता, जिपं सीईओ आशीष कुमार, एसडीएम एके कम्ठान, डिप्टी कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, संजय अग्रवाल, डॉ. दीपक पाण्डेय, नवागत जिला शिक्षाधिकारी डॉ. आरएन नीखरा, डीएसपी हैडक्वार्टर अंजुलता पटले, सीएसपी मंजीत चावला मौजूद थे।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बढ़ रही हैं। प्रदेश में महिलाओं ने अलग-अलग विधाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने कहा कि अंचल में बेटियों के प्रति नकारात्मक नजरिए में अब बदलाव आ रहा है। लोग समझने लगे हंै कि बेटियां ही नहीं होंगी, तो आने वाले दिनों में वे बहू कहां से लाएंगे। कार्यक्रम को समाजसेवी आशा सिकरवार, एसपी नवनीत भसीन, डीएसपी अंजुलता पटले, एसडीओपी केएस भदौरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति विभाग भोपाल के कलाकार दल ने बेटी बचाओ पर शानदार प्रस्तुति दी।
उत्कृष्ट कार्य करने पर महिलाओं का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान पंचायत निर्वाचन में निर्वाचित होने वाली महिला जनप्रतिनिधियों के साथ समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेटियों की महत्ता प्रदर्शित करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें पुलिस अधिकारी, समाजसेवी, पत्रकार शामिल रहीं। मप्र की वरिष्ठ महिला पत्रकार श्रीमती अनुपमा सिंह का महिला दिवस पर सम्मान किया गया। सम्मान संासद अनूप मिश्रा द्वारा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, एसपी नवनीत भसीन सहित जिले भर के जनप्रतिनिधि शहर के गणमान्य नागरिक समाज सेवी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि अनुपमा सिंह लम्बे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहकर महिला अधिकांश से लेकर कई सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय हंै। उनकी इसी सक्रियता व सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता को देखते हुए यह सम्मान किया गया है। 

 
 

Similar News