मटकौरा गांव को सांसद निधि से मिला टैंकर चोरी

Update: 2015-04-12 00:00 GMT

मुरैना। जनपद जौरा की ग्राम पंचायत मटकौरा को सांसद निधि से मिला पानी का टैंकर चोरी हो गया है। वर्तमान सरपंच ने पूर्व सरपंच पर टैंकर को गायब करने का आरोप लगाया है और पुलिस से मामला दर्ज कर टैंकर को तलाश करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत मटकौरा के सरपंच कौशल सिंह घुरैया ने जनसुनवाई में कलेक्टर को दिए आवेदन में आरोप लगाया है। आवेदन में सरपंच श्री घुरैया ने बताया कि वर्ष 2013 में तत्कालीन सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने पंचायत क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई के लिए सांसद निधि से टैंकर प्रदान किया था। 65 हजार रुपए की लागत से तैयार टैंकर जनपद जौरा द्वारा तत्कालीन सरपंच श्रीमती मीरादेवी औतार सिंह को सौंपा गया था। श्री घुरैया ने बताया कि पिछले दिनों पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में सरपंच निर्वाचित होने के बाद 12 मार्च को उन्होंने कार्यभार संभाला। इस दौरान निवृत्तमान सरपंच ने टैंकर पंचायत के सुर्पुद नहीं किया। पड़ताल के दौरान पता चला कि करहधाम पर भण्डारे से लौटते समय टेंकर का टायर पंचर हो गया था, जिसे रास्ते में खड़ा कर दिया था, तब से ही टैंकर गायब है। सरपंच श्री घुरैया का कहना है कि निवृत्तमान सरपंच ने टैंकर चोरी होने की झूठी कहानी बनाई है। उसके द्वारा ही टेंकर को गायब किया गया है।


Similar News