उड़ता पंजाब मेरे करियर की सबसे जोखिम भरी फिल्म: आलिया

Update: 2015-04-14 00:00 GMT


मुंबई। अभिनेत्री आलिया भटट ने अपनी आगमी फिल्म उड़ता पंजाब के बारे में कहा कि य़ह फिल्म मेरे कैरिय़र का सबसे बड़ा जोखिम है। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहिद के अलावा आलिया भटट, करीना कपूर ओर दिलजीत मुख्य भूमिका में है।
इस फिल्म में शाहिद के अलावा करीना कपूर औअर आलिया भटट मुख्य भूमिका में है। आलिया ने कहा कि शाहिद के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। बचपन से शाहिद की दीवानी हुं।
शाहिद लंबे समय के बाद करीना के साथ किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इन दोनों को आखिरी बार फिल्म 'जब वी मेट' में देखा गया था।

Similar News