नये आयकर रिटर्न फार्म की समीक्षा करेगी सरकार, सरल होगा फार्म

Update: 2015-04-19 00:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लोगों के जबरदस्त विरोध के बाद आयकर रिटर्न फॉर्म में बदलाव करने का फैसला किया है। वर्ष 2015-16 के एसेसमेंट लिए अब नया रिटर्न फॉर्म जारी किया जाएगा नए फॉर्म में सभी बैंक खातों, विदेश दौरे का विवरण और वहां खर्च किए गए पैसे की जानकारी भी मांगी गई थी। सरकार इसे बदलने जा रही है। अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) विश्व बैंक की बैठक में हिस्सा लेने गए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया ।
राजस्व सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संशोधन का निर्देश दिया है। सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए रिटर्न फॉर्म एक दिन पहले ही नोटिफाई किए गए थे। लेकिन इसके कुछ नियमों का सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हो रहा है। लोग इसे पहले की तुलना में ज्यादा कठिन भी बता रहे हैं ।
सरकार द्वारा नए फॉर्म में सभी बैंक खातों की जानकारी मांगी गई थी। यह भी बताने के लिए कहा गया था कि इन खातों में 31 मार्च को कितनी रकम थी।

Similar News