भूमि अधिग्रहण बिल जनता के हित में है: मोदी

Update: 2015-04-19 00:00 GMT

नई दिल्ली। भूमि विधेयक को लेकर कांग्रेस के हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सांसदों की एक कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह सांसद सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाए। मोदी अपने सांसदों को गरीबों, किसानों और मजदूरों तक पहुंचने का तरीका बताया। भाषण के शुरूआत में कहा कि कांग्रेस भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में भ्रम फैला रही है। उन्होंने अपने सांसदों से जमीन बिल पर जनता से आंख से आंख मिलाकर बात करने के लिए कहा है।मोदी ने कहा सरकार का ये फैसला किसान हित में, देश हित में है। इससे देश की जनता अपना घर मिलेगा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम इन जमीनों पर बने घर अखबार, टीवी मालिक या मुकेश अंबानी को नहीं देने वाले, इसका सदोपयोग होगा। मोदी ने अपने सांसदों से घर घर में शौचालय हो इसको लेकर अभियान चलाने के लिए भी कहा। हमारी सभी नीतियां गरीबों को समर्पित हैं। पीएम मोदी ने महंगाई घटने का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने गैस सिलेंडर सब्सिडी का भी जिक्र किया। उन्होनें कहा गैस सब्सिडी ना लेने से बचा पैसा गरीबों को सिलेंडर देने में खर्च होगा।अब तक देश के करीब चार लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोड दी है। पीएम मोदी ने इसके साथ ही इस कार्यशाला में अपने मंत्रियों की पीठ भी थपथपाई। पीएम मोदी ने जनरन वीके सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि यमन के संकट से भारतीयों को सही सलामत निकालना कोई छोटी घटना नहीं है। पीएम ने कहा कि मैं जनरल वीके सिंह को सैल्यूट करता हूं।बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्रांस, जर्मनी और कनाडा दौरे के दौरान कई समझौते हुए लेकिन देश में केवल राफेल सौदे पर चर्चा हुई। लेकिन इससे बडे-बडे काम हुए। उन्होंने कहा, जर्मनी में हैनओवर फेयर में मेक इन इंडिया को बहुत ज्यादा स्कोप मिला।

Similar News