शिवपुरी। वन सीमा परिक्षेत्र शिवपुरी की बीट खिरई में चैकिंग के दौरान पकड़े गए दम्पति से जंगली जानवर पेंगुलिन (सड़गिल्ला) के अवशेष एक थैले में पाए गए है। पकड़े गए युवक व उसकी पत्नी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वन अमले ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
जानकारी के अनुसार गत दिवस वन परिक्षेत्र सहायक शिवपुरी महेश शर्मा एवं बीट गार्ड विकास दुबे को वन सीमा में गश्ती के दौरान एक मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर क्रमांक एमपी 33 एमजी 6407 नजर आई। जिस पर सवार दम्पति को रोका गया तो उन्होंने अपना परिचय सीताराम पुत्र रामचरण आदिवासी एवं मचली पत्नी सीताराम आदिवासी के रूप में दिया। जब इनके पास मौजूद एक सफेद रंग के थैले की तलाशी ली गई तो उसमें वन्य प्राणी पेंगुलिन जिसे स्थानीय भाषा में सड़गिल्ला कहा जाता है, के अवशेष पाए गए। इस अवशेश में वन्य प्राणी के ऊपरी भाग में पाए जाने वाले कवच के चिप्सनुमा टुकड़े वन टीम ने बरामद किए व अन्य अवशेषों के बारे में पूछताछ की। वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक महेश शर्मा और बीटगार्ड विकास दुबे ने इस दम्पति को हिरासत में लेकर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।