वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में आज 4.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे इमारतों में मामूली कंपन महसूस किया गया । इस प्राकृतिक आपदा से कोई नुकसान नहीं हुआ है । भूकंप का केंद्र दक्षिण आइसलैंड में 22 किमी की गहराई पर था । कुछ सेकंड के अंतराल में राजधानी में दो झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घबरा कर सड़कों पर निकल आए।गौरततलब है कि जुलाई 2013 और अगस्त 2013 में इसी जगह पर 6.5 तीव्रता के दो झटके आए थे। वहीं, फरवरी 2011 में क्राइस्टचर्च में आए भूकंप से 185 लोग मारे गए थे। राजधानी में 1855 को आया भूकंप सर्वाधिक भयावह था। कुल 8.2 तीव्रता के इस भूकंप से सिर्फ चार लोगों की जान गई थी लेकिन शहर की भौगोलिक स्थिति पूरी तरह बदल गई थी। भूकंप की वजह से समुद्री तट करीब दो सौ मीटर तक आगे बढ़ गया था।