नई दिल्ली | हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । खबर है कि दिल्ली के अलावा उत्तरप्रदेश के कई इलाको में भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए है. उत्तर प्रदेश, कोलकाता, बिहार, मध्यप्रदेश और उड़ीसा समेत कई राज्यों में भूकंप आया.ख़बर के अनुसार शनिवार सुबह 11.47 बजे दिल्ली सहित देश के कई इलाको में भूकंप के झटके आए है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 बताई जा रही है. नेपाल में काठमांडू से 83 किमी दूर उत्तर-पश्चिम क्षेत्र भूकंप का केंद्र था. खबर के अनुसार कठमांडू में भूकंप की तीव्रता 7.7 आंकी गई है.ये झटके लगातार करीब एक मिनट कर महसूस हुए.