जम्र्मू। जम्मू-श्रीनगर में भारी बारिश के चलते फिर से हुए भूस्खलन के बाद आज लगातार तीसरे दिन भी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद रहा। इस वजह से कश्मीर की ओर जाने वाले सैंकड़ो यात्री फंसे हुए हैं।
मौसम की खराब हालत को देखते हुए एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने जम्मू से श्रीनगर जाने या दूसरी ओर से आने वाले किसी भी नए यातायात को अनुमति नहीं दी। पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर तीन से चार जगह पर फिर से भूस्खलन हुआ है। सीमा सडक़ संगठन के कर्मी और मशीनें राजमार्ग को साफ करने में जुटे हैं। लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के चलते इस काम में काफी अड़चन हो रही है।
राजमार्ग पर जम्मू, उधमपुर, बनिहाल, रामबन, बटोटे और पटनीटॉप जैसे कई स्थानों पर 1000 से भी ज्यादा वाहन फंस हुए हैं। यातायात अधिकारियों ने कल आवश्यक वस्तुओं को लेकर जा रहे कुछ वाहनों और ट्रकों को आगे जाने की अनुमति दी गयी।
राजमार्ग के बंद होने के चलते कश्मीर की ओर जाने वाले 500-600 यात्री जम्मू बस स्टैंड पर पिछले तीन दिनों से फंसे हुए हैं और उनकी मांग है कि उन्हें हवाईमार्ग से कश्मीर पहुंचाया जाए। उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया और मांग की कि उन्हें रहने की सुविधा प्रदान की जाए। इसी बीच भूस्खलन के चलते बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ के भीतरी संपर्क मार्गो को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है । सडक़ों पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।