नई दिल्ली। बेमौसम बरसात की मार झेल रहे किसानों को प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी सौगात दी है। अब किसानों को 33 फीसदी नुकसान पर ही डेढ़ गुना मुआवजा मिलेगा पहले 50 फीसदी नुकसान पर ये मुआवजा मिलता था।
गौरतलब है कि पिछलों कई दिनों से लगातार बारिश से किसान परेशान थे, कई इलाकों में किसानों ने खुदकुशी भी की है। हालत ये है कि किसानों के घर में चुल्हे नहीं जल रहे हैं। किसान भूखमरी की कगार पर आ गए हैं। ऐसे हालात में पीएम की ये ऐलान काफी राहत लेकर आया है।
पहले नियम के आधार पर अगर 50 फीसदी फसल नुकसान होता था तभी मुआवजा मिलता था, लेकिन अब 33 फीसदी फसल की नुकसान पर ही किसानों को मुआवजा मिलेगा और वो भी पहले से डेढ़ गुना ज्यादा मुआवजा मिलेगा।