थिंपू । भूटान के प्रधानमंत्री लयोनछेन त्शेरिंग तोबगे गुरुवार को तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए वह शीर्ष श्रीलंकाई नेताओं से मुलाकात करेंगे।
दरअसल, भूटान के प्रधानमंत्री श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला श्रीसेना के आमंत्रण पर श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं। उनके साथ शिक्षा मंत्री, कार्यवाहक विदेश सचिव और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी यात्रा जाएंगे। वहीं, इस तीन दिवसीय यात्रा में तोबगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में बताया कि यात्रा के दौरान भूटान और श्रीलंका के बीच विदेश कार्यालय परामर्श के एक करार पत्र पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
श्रीलंका भूटान के राजा द्रुक ग्यालपो के 60वें जन्मदिवस के अवसर पर भूटान को पवित्र बोधि वृक्ष का पौधा उपहार स्वरूप भेंट करेगा। इस यात्रा से भूटान और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूती मिलेगी।