धोनी के साथ कोई विवाद नहीं, उनकी अगुवाई में खेलना पंसदः युवराज

Update: 2015-04-08 00:00 GMT

नई दिल्ली । भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने पिता योगराज सिंह के महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ दिये गये बयान से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने धोनी के साथ विवाद की बात को भी दरकिनार किया है। युवराज सिंह ने ट्वीट कर अपने ब्लॉग में लिखा कि धोनी के साथ उनका कोई विवाद नहीं है और धोनी की अगुवाई में उन्हें खेलना बेहद पंसद है। युवराज ने लिखा कि वह धोनी से मिलकर उन्हें बेटी के पिता बनने पर बधाई भी देंगे।
गौरतलब है कि मंगलवार को युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक हिंदी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि धोनी को काफी खरी-खरी सुनाई थी और उसी कारण से युवराज के भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के लिए कसूरवार ठहराया था। योगराज ने धोनी के खिलाफ कई बेतुके बयान दिया था और कई आपत्तिजनक बातें भी कही थी। साथ ही अपने बेटे युवराज सिंह के टीम में स्थान नहीं मिलने पर धोनी को ही कसूरवार ठहराया था।

Similar News