मुख्य सचिव विवाद पर बोले केजरीवाल, कहा सरकार में रहते हुये ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है

Update: 2015-05-17 00:00 GMT

नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार पर दिल्ली की चुनी सरकार को कमजोर करने का आरोप लगाते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज जनसभा में मुख्य सचिव की नियुक्ति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जितनी लड़ाई हमें सरकार में आने के लिये करनी पड़ी उससे ज्यादा सरकार में रहते हुये करनी पड़ रही है।दिल्ली में मुख्यमंत्री ने ऑटोचालकों के लिये आयोजित एक जनसभा में मुख्य सचिव को नियुक्त करने के पीछे गलत मंशा होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्टाचारी मिलकर उनकी सरकार को कमजोर करना चाहते हैं । केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सीधा हमला करते हुये उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यसरकार को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में सचिव (शंकुतला गेमलीन) है जिन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की बिजली कंपनियों को 11 हजार का लोन दिलाने के लिये मंत्री महोदय पर दवाव डालने की कोशिश की। उन्होंने उनपर मंत्री को गुमराह करने का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने गरंटी पेपर को महज औपचारिकता से जुड़ा दस्तावेज बताकर उनके हस्ताक्षर लेने चाहे। हालांकि मंत्री जी ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो दिल्ली में बिजली के दाम दो से तीन गुना बढ़ जाते ।केन्द्र सरकार पर दिल्ली सरकार को फेल करने का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि ऐसी अधिकारी को दिल्ली का मुख्य सचिव बना दिया गया है लेकिन जबतक वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं किसी प्रकार की शासकीय गढ़बढ़ नही होने देंगे। वह उनके काम पर बराबन नज़र रखेंगे।

Similar News