दो बसों का फिटनेस प्रमाण पत्र रद्द

Update: 2015-05-19 00:00 GMT

श्योपुर। खस्ताहाल में पहुंचने के बाद भी सड़कों पर फर्राटे भर रहीं दो बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र रद्द करने की कार्यवाही की गई। साथ ही बीते दिनों कार्यवाही के दौरान सील की गई एक ट्रेवल ऐजेंसी पर भी पांच हजार का जुर्माना किया गया है।जिले में यात्री वाहनों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को आरटीओ एबी कैबरे ने शहर के विभिन्न रूटों पर चैकिंग कार्यवाही के दौरान दो बसों को रोका, जिनके कागजात चैक किए जाने के साथ ही उनकी फिटनेस स्थिति देखी, जो कि खस्ताहाल थी। जिस पर श्री कैबरे ने बसों को जब्त कर फिटनेस प्रमाण पत्र रद्द कर दिया। इन बसों पर की कार्यवाही। सती ट्रेवल्स एवं जय दुर्गे ट्रेवल्स की एमपी 07 0461 तथा एमपी 31 पी 0551 शामिल हैं। इसके अलावा बीते दिनों सानिया ट्रेवल्स पर हुई सील करने की कार्यवाही पर सोमवार को पांच हजार का जुर्माना किया गया।

Similar News