बीमा योजनाओं से आमजन को मिली जीवन सुरक्षा

Update: 2015-05-22 00:00 GMT

ग्वालियर, विशेष संवाददाता। बैंकों के बाद बीमा कंपनियों ने अब आम आदमी के लिये खाता खोलने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई इन तीन महत्वपूर्ण योजना से आम आदमी को जीवन सुरक्षा मिल सकी है। इस योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को मिले, इसके लिये शासकीय अमला, बैंकर्स, जनप्रतिनिधि इसे एक पुनीत कार्य मानते हुए इस अनुष्ठान में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं। यह बात प्रदेश के जल संसाधन, वित्त एवं योजना, आर्थिक, सांख्यिकी व वाणिज्यिक कर मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने बीमा योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यक्रम में कही।श्री मलैया ने कहा कि आम जन को सुरक्षा कवच प्रदान करने वाली भारत सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का विधिवत शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 मई को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गईं बीमा व पेंशन योजनाएं असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले गरीब मजदूर व छोटे-छोटे व्यापार करने वालों के कल्याण हेतु उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजनाओं में मात्र 12 रूपए के प्रीमियम पर बीमित व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।तीन जगह हुए कार्यक्रम : जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित गालव सभागार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शब्दप्रताप आश्रम स्थित नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा तानसेन नगर क्षेत्रीय कार्यालय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किए गए।यह रहे मौजूद : कार्यक्रम में विधायक जयभान सिंह पवैया, कुलपति संगीता शुक्ला, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, सीईओ जिला पंचायत इलैया राजा टी, आयुक्त नगर निगम अजय गुप्ता, रजिस्ट्रार आनंद मिश्रा, सेंट्रल बैंक के रीजनल मैनेजर श्रीवास्तव, यूनियन बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिगण, क्षेत्रीय पार्षद, भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जन प्रतिनिधि और हितग्राही उपस्थित थे।

जेयू कराएगा अपने स्टाफ व छात्रों का बीमा : जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला ने जीवाजी विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय 12 रूपए प्रीमियम जमा कर अपने समस्त स्टाफ के दो लाख रूपए का दुर्घटना बीमा करायेगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय काउन्सिल से अनुमति प्राप्त होने के बाद 330 रूपए के वार्षिक प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई से प्रारंभ होने वाले नव शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को भी इस महात्वाकांक्षी योजना से जोड़़ा जाएगा। 

Similar News