परिवहन मंत्री ने सड़क पर पकड़ी बसें

Update: 2015-05-26 00:00 GMT

मंत्री ने ड्राइवर से पूछा, किसने दिया परमिट, ऑन द स्पॉट डीटीओ हुए निलंबित


भोपाल। परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आज भोपाल-इंदौर हाईवे पर फ्लाइन स्क्वॉड और आरटीओ के साथ बसों की जांच की। इस दौरान एक बस जर्जर हालत में मिली। इस मामले में लापरवाही बरतने पर परिवहन मंत्री ने शाजापुर के जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेन्द्र वैश्य को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए। जांच में खामी मिलने पर तीन बसों को जब्त किया गया है।
पन्ना बस हादसे के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया है और सभी बस संचालकों को बसों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की हिदायत दी गयी। श्री सिंह कृषि महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद आज सुबह भोपाल से इंदौर रवाना हुए। इस दौरान परिवहन विभाग के उडऩ दस्ते और संबंधित जिले के परिवहन अधिकारी भी उनके साथ थे।
परिवहन मंत्री के काफिले ने सबसे पहले सीहोर-आष्टा के बीच बसोंं को रोककर जांच की। इन तीनों बसों में जांच के दौरान फस्र्ट-एड बाक्स, अग्निशामक यंत्र और पीछे जालियां पाई गईं। इसके बाद देवास के पास परिवहन मंत्री के काफिले को एक बस जर्जर हालत में चलती मिली। परिवहन मंत्री ने डीटीओ शाजापुर को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए।
जर्जर हालत में मिली बस
परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शाजापुर से आ रही एक बस को जर्जर स्थिति में पाया। यह बस सीहोर से शाजापुर जा रही थी। सिंह जब चैकिंग कर रहे थे, उसी वक्त एमपी 17 ए 5395 बस आई। बस कंडम स्थिति में थी। सिंह ने बस की बाहर से हालत देखी उसके बाद वे उसके अंदर गए, उन्होंने कहा कि यह बस तो चलने लायक ही नहीं है। इसके बाद भी यह सड़क पर दौड़ रही है। बस में सुरक्षा मापदंडों का भी पालन नहीं किया गया था। बस को जब्त कराने के साथ ही उन्होंने शाजापुर के जिला परिवहन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। 

Similar News