शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर मामला दर्ज
शिवपुरी। शहर कोतवाली के अंतर्गत पोहरी रोड पर बीती रात चालानी कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए चालानी कट्टा फाड़ कर फेंक दिया। इतना ही नहीं उपनिरिक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई के साथ भी झूमाझटकी करते हुए अभद्रता की। इसकी शिकायत श्री विश्नोई ने शहर कोतवाली में की है। इस पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पोहरी रोड पर बीती रात चालानी कार्रवाई कर रहे उपनिरिक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई आरोपी संतोष वर्मा की मोटर साइकिल के कागज कम्पलीट न होने के कारण जब उसका चालान काटने लगे तो आरोपी ने अपने भाई कल्याण, सुनील, जीवनलाल वर्मा निवासी शिव कॉलोनी को मौके पर बुला लिया। इन सभी लोगों ने रुतबा दिखाते हुए श्री विश्नोई के हाथ से चालानी कट्टा छीन कर उसे फाड़ कर फेंक दिया।
इतना ही नहीं श्री विश्नोई के साथ भी झूमाझटकी करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। जब बात बढ़ी तो श्री विश्नोई ने अन्य पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने शहर कोतवाली पहुंचकर अपने साथ घटी घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस पर से पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया। बताया गया है कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।