मुख्यमंत्री से करूंगा मुरैना को गोद लेने की मांग: मिश्रा

Update: 2015-06-10 00:00 GMT

मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर सांसद ने ली बैठक

मुरैना। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनूप मिश्रा ने कहा है कि मुरैना शहर को विकास के मामले में काफी जरूरत है इसलिए में मुख्यमंत्री से मांग करूंगा कि वह मुरैना को गोद ले ले। जिससे की शहर की मूल भूत आवश्यकता की पूर्ति की जा सके। सांसद श्री मिश्रा ने रेस्टहाउस पर अधिकारियों की बैठक लेन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री 11 जून को मुरैना आकर लगभग 2.75 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन करेंगे। जिसमें नई कलेक्ट्रेट नगर निगम का दफ्तर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल शहीद संग्राहलय शामिल होगा। स्टेडियम में कृषि महोत्सव तथा अन्त्योदय मेला भी आयोजित किया गया है। इस मेले में लोगों को अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मुरैना आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष कम वर्षा की स्थिति से निपटने को लेकर भी बात करेंगे। जिले भर से हितग्राहियों को कार्य स्थल तक लाने के लिए बस, ट्रेक्टर तथा अन्य वाहनों को इंतजाम किया जा रहा है जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ ले सकें। श्री मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका दफ्तर जाकर वहां पर नगर निगम का बोर्ड भी लगायेंगे। उसके बाद मुरैना नगर निगम पूरी तरह से अस्तित्व में आ जायेगा। श्री मिश्रा ने कहा कि मुरैना शहर के विकास के लिए जो भी कोशिश होगी मुख्यमंत्री से बातचीत कर मांगा जायेगा। इस अवसर पर मुरैना विधायक श्री रूस्तम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप सिंह भदोरिया, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विनित खन्ना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष गुप्ता भी मौजूद थे। रेस्ट हाउस के बाद सांसद श्री मिश्रा ने स्टेडियम मेें सभा स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया इसके साथ ही वह शहीद संग्राहलय तथा भौडेरी के पास बन रही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को देखने के  लिए भी गये। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले हितग्राहियों के पीने के लि ठण्डा पानी, बैठने के लिए छायादार जगह साथ ही कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टरों की एक टीम भी उपलब्ध रहे। इस तरह के निर्देश भी दिये।

Similar News