प्रसव के दौरान शिशु की मौत, करंट से मरी महिला

Update: 2015-06-18 00:00 GMT

संदिग्ध मौतों के पांच मामले दर्ज

मुरैना। जिला चिकित्सालय में प्रसव के दौरान बुधवार की सुबह 10:35 बजे नवजात शिशु की मृत्यु हो गयी। वहीं जौरा में मित्तल पेट्रोल पंप के पास बसे अलापुर नगर में रहने वाली प्रेमवती उर्फ खिलाई पत्नी बनवारी कुशवाह 32 वर्ष की फर्राटा पंखा में आये करंट से मौत हो गयी। महिला पंखे को दूसरी ओर घुमाते हुए उससे चिपक गयी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन अन्य संदिग्ध मौतों के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मौतों के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में बुधवार को दोपहर 1 बजे इलाज के दौरान 50 वर्ष के अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। अम्बाह में 11:30 बजे खजूरी रोड पर रहने वाले अभिषेक श्रीवास के छोटे भाई राजीव उर्फ छोटू पुत्र रामबाबू श्रीवास 25 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में 26 मई को सुबह 8:30 बजे उपचार के लिये पहुंची श्रीमती लीला पत्नी मुकेश 27 वर्ष बगियापुरा की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।

Similar News