दतिया | कोतवाली क्षेत्र में स्थित शनीचरा मोहल्ला में रहने वाली एक महिला ने अपनी ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि सुसरालीजनों ने उससे 10 लाख रुपये नकदी और एक स्कॉर्पियो कार दहेज में लाने की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पर उसे घर से निकाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका किरार, उम्र 22 वर्ष रामपुरा थाना भउआपुरा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व अखिलेश किरार निवासी शनीचरा मोहल्ला थाना दतिया में उसके पिता द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार धूमधाम से की गई थी। शादी के एक वर्ष बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे। उससे कहते कि अपने मायके से 10 लाख रूपये साथ में एक स्कॉर्पियों गाड़ी लेकर आओ। मना करने पर सास, ससुर, पति, उसके साथ मारपीट करते व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते। कई बार पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों को इतना पैसा न देने के लिए अनुरोध किया मगर यह लोग नहीं माने और मारपीट कर घर से भगा देने की धमकी देते थे।
फरियादी प्रियंका ने थाना कोतवाली में पति अखिलेश किरार, ससुर सुरेश किरार, सास सरोज किरार के खिलाफ दहेज में 10 लाख रूपये व स्कॉर्पियों मांगने की शिकायत की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 498 के तहत दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कर लिया है।