मुरैना। बामौर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एनएच होटल के सामने विस्फोटक सामग्री आतिशबाजी के फटाके अवेध रूप से परिवहन करते हुये ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एबी रोड पर बामौर क्षेत्र में एमएच होटल के सामने कमल सिंह पुत्र हरीसिंह जाटव 34 वर्ष निवासी बनावर थाना वगानामि भरतपुरा राजस्थान ट्रक क्रमांक आरजे-जी-8067 से अवैध रूप से आतिशवाजी के फटाके विस्फोटक सामग्री परिवहन कर ले जा रहा था तभी पुलिस ने ट्रक जप्त कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।