नकली डीजल खपाने जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार

Update: 2015-06-26 00:00 GMT

पिकअप वाहन के साथ डीजल जब्त, मिट्टी के तेल से बनाते थे डीजल

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के लेदा तिराहे पर गुरुवार की सुबह पुलिस ने पिकअप वाहन से परिवहन किए जा रहे नकली डीजल को जब्त किया है साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम सढ़ में मिट्टी के तेल में कैमिकल और पावडर मिलाकर नकली डीजल तैयार करते थे और उसे मार्केट में खपाते थे।
जानकारी के अनुसार आरोपी बंटी उर्फ बलवीर पुत्र जगदीश रावत और विवेश पुत्र कमलसिंह रावत निवासी सढ़ आज सुबह एक टाटा पिकअप वाहन क्र. एमपी 33 जी 1016 में चार ड्रमों में 800 लीटर नकली डीजल तैयार कर करैरा में खपाने के लिए निकले थे जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें लेदा तिराहे पर पकड़ लिया और डीजल की जांच की गई तो वह नकली पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित वाहन और डीजल को जब्त कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सढ़ में नकली डीजल मिट्टी का तेल और कैमिकल व पाउडर मिलाकर तैयार करते हैं और वह करैरा सहित आसपास के क्षेत्रों में खपाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।

Similar News