नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू को पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठनों से जान के खतरे की चेतावनी मिली है। म्यांमार में 9 जून को एनएससीएन (के) के खिलाफ सेना के अभियान के बाद रिजिजू के लिए खतरा बढ़ गया है। सरकार ने सीआईएसएफ से उनके मौजूदा जेड प्लस सुरक्षा कवर को मजबूत करने के लिए कहा है ।
सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि सुरक्षा बलों की ओर से उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ाने, पूर्वोत्तर में उग्रवाद के खिलाफ रिजिजू के बयानों के साथ ही गृह राज्यमंत्री के उनके पद की वजह से इस तरह के उग्रवादी संगठनों की ओर से उनके लिए खतरा बढ़ गया है ।
गृह मंत्रालय को बताया गया है कि चार जून को सेना पर हमले के लिए जिम्मेदार संगठन और कई उग्रवादी संगठनों को मिलाकर हाल ही में बनाए गए यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ वेस्ट साउथ एशिया से खासतौर पर रिजिजू को खतरा है।