देश में निवेश का बढ़ना सकारात्मक संदेश: प्रधानमंत्री

Update: 2015-06-27 00:00 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश में निवेश बढ रहा है और पूरी दुनिया भारत में संभावनायें तलाशने के लिए आ रही हैं । जो एक सकारात्मक संदेश है।
प्रधानमंत्री ने माइक्रो नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वाल स्ट्रीट जनरल में भारतीय आर्थिक विकास की तारीफ करने वाले लेख के लिंक को शेयर करते हुये ट्विट किया “भारत में निवेश बढ रहा है, पूरी दुनिया भारत द्वारा पेश की गयी संभावनाओं को तलाश रही है ।
उन्होंने फोरन पालिसी मैगजीन के लेख का भी जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि भारत बेसलाइन प्रोफिबिलिटी इंडेक्स (बीपीआई) में टाप पर पहुंच रहा है । उन्होंने लोगों ने विकास अनुमान में बढ़ोतरी , भ्रष्टाचार में कमी और निवेशकों की बेहतर सुरक्षा से जुड़े लेख को भी पढऩे की सलाह दी है।

Similar News