नई दिल्ली । नेपाल में आज तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिससे लोगो में दहशत फैल रही है और लोग काफी घबराए हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह पांच बजकर 27 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.6 रही। भूकंप का केन्द्र 27.6 उत्तरी अक्षांश और 86.1 पूर्वी देशांतर रहा जिसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में नौ हडार सेअधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि लाखों मकान नष्ट हो गए थे। स्थानीय लोगो अभी भी इस प्राकृतिक आपदा को लेकर दहशत में पिछले दिनों भी यहां भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे जिसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।