नडाल ताजा जारी रैंकिंग में दसवें स्थान पर फिसले, महिला वर्ग में सेरेना शीर्ष पर काबिज
मैड्रिड। क्ले कोर्ट के बादशाह रहे राफेल नडाल अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट रिकॉर्ड नौ बार के चैंपियन नडाल क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद अब करियर की सबसे खराब दसवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। पिछले एक दशक में स्पेन के इस खिलाड़ी की यह सबसे खराब रैंकिंग हैं।
वहीं, क्ले कोर्ट के नए किंग बने स्टानिस्लास वावरिंका को विश्व रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है। सोमवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में स्विट्जरलैंड का यह खिलाड़ी नौवें से चौथे स्थान पर आ गया है। वावरिंका ने फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर उनका करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना तोड़ा था। इससे पहले वह नौवें स्थान पर थे। जोकोविक शीर्ष पर कायम हैं, जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर हैं। ब्रिटेन के एंडी मरे तीसरे और जापान के केई निशीकोरी पांचवें स्थान पर हैं।
महिला वर्ग की बात करे तो महिलाओं में रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा को भी दो स्थान का नुकसान हुआ है। फ्रैंच ओपन में चौथे दौर में हार के बाद वह चौथे पायदान पर आ गई हैं। चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। तीसरे स्थान पर रोमानिया की सिमोना हालेप हैं। क्वितोवा की हमवतन और फ्रेंच ओपन की उपविजेता लूसी साफारोवा ने छह पायदान की छलांग लगाई है। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर आ गई हैं। अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन जीतते हुए शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।