राजनाथ भारत-म्यांमार सीमा पर खराब हालात से चिंतित

Update: 2015-07-11 00:00 GMT

गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को भारत-म्यांमार सीमा पर हाल के घटनाक्रमों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुद्दे के प्रभावी ढंग से हल के लिए एक समिति का गठन किया है। यहां पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि सुरक्षा विशेषज्ञ आर.एन.रवि की अध्यक्षता में इस स्थिति की पहले ही समीक्षा की जा चुकी है और जल्द ही इस मामले में रपट दर्ज की जा सकती है। मंत्री ने कहा, ""हमें सीमा की आबादी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। भारत-म्यांमार सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में 240 गांवों में दो लाख से अधिक आबादी रहती है।"" उन्होंने कहा, ""इस घनी आबादी को कोई सुरक्षा प्राप्त नहीं है। वे उग्रवादियों की दया पर आश्रित हैं। इसी तरह की स्थिति भारत-भूटान सीमा की भी है।""

Similar News