नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जुलाई को यहां 46 वें भारतीय श्रम सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में ठेका मजदूरी, न्यूनतम भत्ते और कामगारों तथा त्रिपक्षीय तंत्र में विशेष रूप से काम करने वालों के लिए 43वें, 44वें और 45 भारतीय श्रम सम्मेलन के निष्कर्षों और सिफारिशों के कार्यान्वयन की समीक्षा की जाएगी।
इस अवसर पर श्री मोदी राष्ट्रीय करियर सर्विस का पोर्टल भी जारी करेंगे। सम्मेलन में संगठित और असंगठित क्षेत्रों में कामगारों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष रुप से चर्चा होगी। इसके अलावा सूक्ष्म और लघु उद्यमों को कम्पनी अधिनियम के दायरे से हटाने पर भी विचार विमर्श होगा। बोनस अधिनियम में संशोधन- भुगतान सीमा की शर्त, पात्रता सीमा को हटाना, नुकसान से जोड़े बिना न्यूनतम बोनस का भुगतान भी सम्मेलन का एजेंडा होगा।