ब्रेडा | भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम वोल्वो इन्विटेशनल अंडर-21 टूर्नामेंट में रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।
भारतीय जूनियर टीम पिछले वर्ष न्यूजीलैंड दौरे पर मिले अनुभव का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में जीत भी हासिल की थी। सीनियर टीम की मुख्य स्ट्राइकर रानी रामपाल को जूनियर टीम की कमान सौंपी गई है।
जूनियर टीम में सीनियर टीम की दीप ग्रेस एक्का और नमिता टोप्पो तथा मिडफील्डर एम. लिली चानू और लिलिमा मिंज भी शामिल हैं। भारतीय जूनियर टीम के कोच एन. एस. सैनी ने कहा, "टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारतीय लड़कियों के लिए यह प्रतियोगिता बेहद महत्वपूर्ण है, जो आगामी टूर्नामेंट के लिए उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेगा। इसलिए हम सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश ही नहीं करेंगे, बल्कि यहां से सर्वाधिक सीखने की कोशिश भी करेंगे।"