भारतीय टीम का मजाक उड़ाने वाले बांग्लादेशी अखबार ने मांगी माफी

Update: 2015-07-02 00:00 GMT


नई दिल्ली। भारतीय टीम का मजाक उड़ाने वाले बांग्लादेशी अखबार ने आज माफी मांग ली है। अखबार ने भारतीय खिलाडियों के आधे सिर मुडे विज्ञापन छापने के लिए खेद जतायी है और माफी मांगी है।
गौरतलब है कि 29 जून को बांग्‍लादेशी अखबार प्रोथम आलो ने भारतीय क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाते हुए एक विज्ञापन प्रकाशित किया था। विज्ञापन में सात भारतीय क्रिकेटरों के सिर आधे मुड़े हुए हैं। इस विज्ञापन में एकदिवसीय मैचों में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने वाले बांग्लादेशी युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को एक फर्जी ''कटर'' का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है जो उनके ''आफ कटर'' का परिचायक है।
भारतीय खिलाडियों ने एक बैनर पकडा हुआ है जिस पर अंकित है 'हम लोगों ने इसका प्रयोग कर लिया है। आप भी इसक प्रयोग कर सकते हैं।' टीम इंडिया के साथ अभ्रद मजाक करने के बाद पूरे देश में अखबार का जमकर विरोध किया गया। विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि इससे दोनों देशों के क्रिकेट संबंध को खराब करने का प्रयास किया गया है। कहा गया कि जब उनकी टीम बांग्‍लादेश भी इसी तरह से हारेगी तो भी उनका इसी तरह से मजाक बनाया जाएगा।

Similar News