नेत्रहीन परिवार शासन की योजनाओं से वंचित

Update: 2015-07-20 00:00 GMT

जनपद अध्यक्ष पति ने की एक लाख देने की घोषणा

भिण्ड। मुकुट सिंह का पुरा ग्राम पंचायत बबेड़ी में गरीबी के हाल में जी रहे एक परिवार के पास कोई आजीविका का साधन नहीं है। मुखिया की बहन ही मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण भी कर रही है। मुखिया रामशरण चौहान एवं उनकी पत्नी सरस्वती जन्म से ही नेत्रहीन हैं और इनकी चार पुत्रियां हैं वो भी जन्म से ही नेत्रहीन हैं। प्रशासन द्वारा आज तक इन्हें कोई मदद नहीं मिली है और इस परिवार का बीपीएल सूची में नाम होने के बावजूद भी इनका राशन कार्ड खो जाने पर आज तक इनका राशन कार्ड नहीं बना।
जनपद अध्यक्ष पति गजराज ने कहा कि इस परिवार की स्थिति देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि प्रशासन ने आज तक इनकी कोई मदद क्यों नहीं की पूरा परिवार नेत्रहीन है फिर भी शासन की किसी भी योजना का इन्हें लाभ नहीं मिला है मैं सभी पत्रकारों एवं ग्रामीणजनों के सामने यह घोषणा करता हूं कि अगर मैं एक माह में इन्हें इन्दिरा आवास और शौचालय की शासन से मदद नहीं करा पाया तो अपनी ओर से इन्हें एक लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं
और प्रशासन की सभी योजनाओं का इन्हें लाभ देने की भरपूर कोशिश करूंगा।

Similar News