भारी बारिश से उफनाई शिप्रा, उज्‍जैन में बाढ़ के हालात

Update: 2015-07-20 00:00 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और भोपाल में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है जिसकी वजह से शहर में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। बारिश ने कई इलाकों को टापू में तब्दील कर दिया। निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं तो पॉश कॉलोनियों के घरों में भी कमर तक पानी भरा गया। महाकाल मंदिर का नंदीगृह भी जलमग्न हो गया। शिप्रा खतरे के निशान से चंद फिट नीचे बह रही है। उज्जैन में 444 मिमी और भोपाल में 148.8 मिमी बारिश हुई।
रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से उज्जैन और नागदा के बीच रेल संपर्क कट गया। रेलवे ने 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया। जिला प्रशासन ने उज्जैन, शाजापुर, आगर देवास और इंदौर में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जलमग्न बस्तियों के 600 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। लोगों को नाव की मदद से बाहर निकाला गया। कई इलाकों में एक मंजिल तक पानी में डूबी थी। विदिशा, गुना, रायसेन और राजगढ़ में भी बाढ़ के हालात हैं। बेतवा नदी में उफान के कारण विदिशा-रायसेन, विदिशा-अशोकनगर, सिंरोज-भोपाल का संपर्क कटा हुआ है।

Similar News