यात्री ने किया हंगामा, तब दर्ज हुई शिकायत
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर स्थित फूड-प्लाजा में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया, जब एक यात्री को बदबूदार जनता भोजन का पैकट थमा दिया। जब इसकी शिकायत करने के लिए यात्री कॉमर्शियल कार्यालय पहुंचा तो उस पर मामला रफादफा करने के लिए दबाब बनाया गया। इस पर यात्री ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्टेशन पर हंगामा कर दिया, तब जाकर उसकी शिकायत दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार नरेन्द्र शाक्य अपने कुछ मित्रों के साथ भिण्ड जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने फूड प्लाजा से तीन पैकट जनता भोजन के खरीदे और स्टेशन पर ही बैठकर खाने के लिए जैसे ही उन्हें पैकेट खोला तो उसमें से जबरदस्त दुर्गन्ध आई। इस कारण वह उस जनता भोजन के खाने को नहीं खा सके। उन्होंने फूड प्लाजा में शिकायत करते हुए दूसरा खाना देने के लिए कहा, लेकिन फूड प्लाजा के कर्मचारी न तो दूसरा खाना देने को राजी थे और न ही पैसा वापस करने को। इस पर उक्त लोग कॉमर्शियल कार्यालय पहुंचे और बदबूदार जनता भोजन की शिकायत दर्ज करने के लिए कहा, लेकिन वहां उपस्थित डिप्टी एसएस ने स्टेशन प्रबंधक से इजाजत लाकर मामला दर्ज करने की बात कहकर उन्हें टरका दिया। जब नरेन्द्र स्टेशन प्रबंधक से जाकर मिले तो उनसे मामला रफादफा कर दूसरा जनता भोजन के पैकट देने की बात कही गई। इस पर उक्त लोग तैयार नहीं हुए तो उन्होंने इन लोगों को टरका दिया। इसके बाद स्टेशन पर नरेन्द्र एवं उनके साथियों ने हंगामा खड़ा कर दिया और मौके पर जब पत्रकार पहुंच गए तो मामले को बिगड़ता देख तुरंत शिकायत दर्ज कर स्वास्थ अधिकारी द्वारा बदबूदार जनता भोजन के नमूने लिए गए।
पहले भी बेचा गया था दूषित जनता भोजन
फूड प्लाजा में दो-दो दिन पुराना जनता भोजन बेचा जाता है। इस बात की शिकायत कई बार हो चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जबकि फूड प्लाजा के बेण्डर रेलगाडिय़ों में बिना इजाजत के खाना बेचते हुए कई बार पकड़े गए। वहीं प्लेटफार्म पर स्थित स्टॉल व केन्टीन पर ऑवचार्जिंग एवं बदबूदार खाने की अक्सर शिकायतें मिलती हैं। इसके बाद भी विभाग द्वारा इनके खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।