दो दिन में पूरा करें जाति प्रमाण पत्र का कार्य

Update: 2015-07-24 00:00 GMT

समय पर कार्य न होने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार

दतिया। जिलाधीश प्रकाश जांगरे ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की संकुल केन्द्रों के प्रधानाध्यापकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने संकुल केन्द्र के प्रधानाध्यापकों को जाति प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाईन शत प्रतिशत फीड न होने पर सभी को सख्त फटकार लागते हुए कड़े निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि यह कार्य 25 जुलाई आवश्यक रूप से पूरा कर मुझे अवगत कराएं। यदि यह कार्य 25 जुलाई तक नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधीश जांगरे ने चार स्कूलों की मान्यता जाति प्रमाण पत्र में सहयोग न करने पर तत्काल प्रभाव से मान्यता समाप्त कर दी है। जिनमें होलीक्रॉस, गुरूकुल, जयहिन्द पब्लिक स्कूल एवं लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल रावबाग की मान्यता समाप्त करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी उपाध्याय को दिए। जिलाधीश जांगरे ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन संकुल केन्द्र के प्रधानाचार्य शत प्रतिशत काम कर रहे हैं उनकी वेतन जारी की दी जाएगी। जो कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उनकी वेतन रोक दी जाए। इसी क्रम में हाईस्कूल गोंदन के सुरेश धाकड़ की वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आरएस उपाध्याय, जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी बीएल मित्तल एवं शिक्षा विभाग के संकुल प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Similar News