यहां स्कर्ट पहनकर की शॉपिंग तो हो सकती है दो साल की जेल

Update: 2015-07-09 00:00 GMT

नई दिल्ली। क्या स्कर्ट पहनकर शॉपिंग करना जुर्म है, नहीं ना। लेकिन एक शहर ऎसा भी है जहां अगर आपने स्कर्ट पहनकर शॉपिंग की, तो आपको जेल भेजा जा सकता है। मामला मोरक्को के अगादीर का है, जहां 23 और 29 साल की दो महिलाओं को स्कर्ट पहनकर अश्लीलता फैलाने के जुर्म में दो साल तक की कैद सुनाई जा सकती है। गौरतलब है कि बाजार में स्कर्ट पहनकर खरीदारी करने के आरोप में मोरक्को की दो महिलाएं ट्रायल का सामना कर रही हैं। अगर फैसला उनके हक में नहीं आता है तो उन्हें दो साल की सजा भुगतनी पड सकती है।
पेशे से दोनों महिलाएं हेयरड्रेसर हैं और पिछले महीने स्कर्ट पहनकर खरीदारी करने गई थीं, जहां दोनों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया। दरअसल, ये दोनों महिलाएं स्कर्ट पहनकर जब बाजार में पहुंची, तो एक दुकानदार की नजर उन पर प़डी और उसने सारे दुकानदारों को बुला लिया। इन दोनों ल़डकियों पर अश्लीलता को बढावा देने की बात कहकर दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया और गुस्साई भीड उन्हें पुलिस के पास ले गई और फिर सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता फैलाने के अरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। हालांकि कई लोग दोनों महिलाओं के समर्थन में सामने आए हैं, यही नहीं उनके समर्थन में ऑनलाइन अपील अभियान भी चलाया गया है। इस अपील में कहा गया है कि ये मानवाधिकारों का हनन है। वीयरिंग ए ड्रेस इज नॉट ए क्राइम नाम की इस अपील को काफी समर्थन भी मिल रहा है। 25 हजार से ज्यादा लोग इस पर अपना समर्थन जता चुके हैं। एक्टविस्टों के एक समूह ने बीते दिनों कोर्ट के सामने भी अपनी नाराजगी जाहिर की।

Similar News