ईरानी जेल में 2 साल से बंद भारतीय की मदद करेंगी सुषमा

Update: 2015-08-10 00:00 GMT

नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पिछले दो वर्ष से ईरान की जेल में बंद दिल्ली निवासी सुशील कपूर के परिवार के सदस्यों से आज मिलीं और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी। दुबई स्थित जहाजरानी कंपनी के कर्मचारी कपूर को ईरानी अधिकारियों ने वर्ष 2013 में तेल की तस्करी करने के आरोप में एक जहाज से गिरफ्तार किया था। वह तभी से जेल में बंद हैं।
कपूर के परिवार के सदस्यों ने आज विदेश मंत्री से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान सुषमा ने परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने बताया कि कपूर की रिहाई के लिए 11 फरवरी और 31 मार्च को दो दया याचिकाएं ईरान भेजी गयीं, लेकिन वे स्वीकार नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दो जुलाई को फिर से पत्र भेजा गया है। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, ईरान के विदेश मंत्री 14 अगस्त को भारत आ रहे हैं और मैं उनके समक्ष यह मामला उठाउंगी।
सुषमा ने कल टवीट किया था कि उनके कार्यालय ने दिल्ली के पश्चिम विहार में रहने वाले कपूर के परिवार से बात की थी और आज उनसे मिलने को कहा था।
खबरों के मुताबिक कपूर ने अपनी दो साल की सजा पूरी कर ली है, और आठ अन्य भारतीयों को अपनी रिहाई के लिए 19 करोड़ रूपए का जुर्माना भरने को कहा गया है।

Similar News