शिवपुरी। शहर में एटीएम के द्वारा आजकल धोखाधड़ी की घटनाऐं सामने आने लगी है। ऐसे में जहां पीडि़त के पैसे कोई अन्य व्यक्ति निकाल लेता है तब भी फरियादी की कोई सुनवाई नहीं हेाती। बैंक जहां इस मामले में फरियादी को पुलिस के पास पहुंचा देता है तो पुलिस भी मामले की जांच कहकर फरियादी को न्याय दिलाने की बात कहती है। इसी प्रकार का एक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया जहां गुरूद्वारा एटीएम से किसी व्यक्ति ने एटीएम के द्वारा 47 हजार रूपये उड़ा दिए। बाद में फरियादी को पता चला तो वह बैंक पहुंचा और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार गिरिजा बाई पत्नि बलवीर ओझा उम्र 35 वर्ष निवासी शारदा कॉलोनी शिवपुरी के मोबाईल पर अचानक उनके बैंक खाते से 47 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज मिला। यह मैसेज देख गिरिजा ने अपने पति को बताया, जिस पर पति ने तुरंत बैंक पहुंचकर अपने बैंक स्टेटमेंट की जानकारी ली तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम का प्रयोग कर गिरिजा के बैंक खाते से 42 हजार रूपये निकाल लिए। इतनी बड़ी राशि बैंक से जाने के बाद फरियादी परेशान हो गए और बैंक व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भले ही इस मामले में धारा 420 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया हो लेकिन फरियादी केा हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा? यह कोई बताने वाला नहीं। बताना होगा कि अक्सर इस तरह की घटनाओं में फरियादी को ही नुकसान झेलना पड़ता है और अज्ञात आरोपी बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी कर रूपये निकाल ले जाता है।