पीएम मोदी की सहरसा रैली पर आतंकी साया

Update: 2015-08-11 00:00 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में आयोजित होनेवाली रैली पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस रैली में आतंकी खतरे के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। ऎसा खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 18 अगस्त को सहरसा में परिवर्तन रैली करने वाले हैं।
इसे देखते हुए नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर सुरक्षा बढा दी गई है। साथ ही सहरसा आने वाले सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है। बता दें कि पहले यह रैली 19 अगस्त को होनी थी जिसे एक दिन पहले कर दिया गया है। मोदी 25 जुलाई को बिहार में मुजफ्फरपुर की परिवर्तन रैली से राजग के बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की शुरूआत कर चुके हैं। 18 अगस्त को सहरसा के बाद बिहार के भागलपुर में भी पीएम की रैली आयोजित होनी है।

Similar News