प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलायम सिंह की सराहना

Update: 2015-08-11 00:00 GMT

नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह की सराहना की है और उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानमंत्री ने उन सभी दलों को भी धन्यवाद दिया है, जो चाहते हैं कि देश के विकास की रफ्तार तेजी के साथ बढ़े।
 संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी सहित संसदीय दल के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में संसद सत्र के अंतिम सप्ताह की रणनीति के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की गयी। सरकार मंगलवार को सदन में जीएसटी बिल रखना चाहती है और इसके लिए भाजपा ने व्हिप भी जारी कर दिया है। बैठक के बाद भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने मुलायम सिंह का आभार व्यक्त किया। मुलायम सिंह की सराहना इसलिए की है कि क्योंकि सपा नेता मुलायम ने सोमवार को खुलकर कहा था कि संसद की कार्यवाही होनी चाहिए और कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो वह कांग्रेस के विरोध से खुद को दूर रखेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो देश का विकास रोकना चाहते हैं। रूडी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने उन सभी दलों को धन्यवाद दिया है, जो चाहते हैं कि देश के विकास की रफ्तार बढ़े और दुनिया में भारत अपना सिक्का जमा सके।

Similar News