भगवान शिव का किले में किया अभिषेक

Update: 2015-08-11 00:00 GMT

झाँसी। सावन के सोमवार का महत्व भगवान शिव की पूजा करने का होता है। इस भक्ति व श्रद्धा के साथ किले में स्थित पंचमुखी शंकर भगवान के मंदिर में सोमवार की पूजा अर्चना करने के लिये सदर विधायक रवि शर्मा व अजीत राय पहुंचे। जहां पर उन्होने दूध, पंचामृत, शहद, आदि ने भगवान शंकर का बेलपत्र चढ़ाते हुये अभिषेक किया। इस मौके पर विधायक रवि शर्मा ने सभी के कल्याण की कामना की। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया व सभी भक्तों जनों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाये।

Similar News