भारत-पाक सीमा पर 180 लड़ाकू बंकर बनाएगी सरकार

Update: 2015-08-12 00:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जम्मू स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैनिकों के लिए 180 लड़ाकू बंकर बना रही है। राज्य गृह मंत्री, किरण रिजीजू के अनुसार जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ 179 कि.मी. में कम्पोज़िट बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना में अवलोकन केंद्रो को मजबूत करना तथा 180 लड़ाकू बंकरों का निर्माण कार्य भी शामिल है। रिजीजू ने बताया कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवलोकन केंद्र बनाने के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रस्ताव पर सरकार द्वारा अंतिम फैसला लेना अभी बाकी है।

Similar News