नई दिल्ली | जम्मू में सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज दिल्ली पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार जम्मू की विशेष अदालत ने नावेद को 14 दिनों की हिरासत में एनआईए को सौंपा दिया है। एनआईए ने पिछले सप्ताह ही इस केस को अपने हाथ में लेते हुए आतंकी नावेद के खिलाफ राष्ट्रद्रोह, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है ।